छोटी सी लापरवाही बन सकती है दुर्घटना का कारण: आत्रेय 

Dec 13, 2024 - 19:59
 0
छोटी सी लापरवाही बन सकती है दुर्घटना का कारण: आत्रेय 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना रूडिप के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत मण्डावा शहर में चल रहे सीवरेज व पानी की लाईन डालने का कार्यों के अन्तर्गत परियोजना में कार्यरत कार्मिको व श्रमिको को कार्य स्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण अधिशाषी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार सैनी व कनिष्ठ अभियंता संजू कुमारी पुनिया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जलदाय विभाग के मुकन्दगढ़ रोड स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दौरान सीएमसी मंडावा के योगेश आत्रेय ने कार्यस्थल पर दुर्घटना के बचाव के लिए कार्य के दौरान सुरक्षा मानको का पूर्ण उपयोग करने की अत्यन्त आवश्यक है। बिना सुरक्षा मानको के कार्य करने का सीधा मतलब दुर्घटना को सीधा आमत्रंण है, जान माल की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नही किया जा सकता। एक छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। सर्दी के मौसम में श्रमिको को सर्दी के बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए रात को सोते वक्त अलगाव न जलाने की सलाह दी क्योंकि अलगाव से जहरीली गैसे बनती है जिससे जनहानि होने की संभावना रहती है। कैप मण्डावा के सामुदायिक विकास अधिकारी अनिल रूहेला ने श्रमिको स्वास्थ्य व स्वच्छता का कार्य के दौरान विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। ई-श्रमिक कार्ड व आभा कार्ड के लाभ बताते हुए इसको बनाने के तरीके के बारे में और  स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको व श्रमिको को कार्य स्थल पर पर फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण निविदा फर्म के सेफ्टी इंजीनियर मनोज जोया ने दिया। 
संवेदक फर्म के  प्रोजेक्ट मैनेजर भुजंग राव ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए श्रमिको को बिना सुरक्षा उपकरणो व मानको के कार्य नही करने के लिए निर्देशित किया। इस कार्यक्रम में संवेदक फर्म एल. एन. ए.- आर एंड बी (जे वी)के प्रहलाद मील, मल्ला रेड्डी, सुनिता परिहार, कुलदीप सिंह सहित निविदा फर्म के 20 कार्मिको ने सहभागिता निभाई

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।