खड़ी फसल पर चलाया बुल्डोजर, किसान नेताओं में आक्रोश.. तहसीलदार के नेतृत्व में गांव गोपालपुरा में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

Jul 11, 2023 - 16:25
 0
खड़ी फसल पर चलाया बुल्डोजर, किसान नेताओं में आक्रोश.. तहसीलदार के नेतृत्व में गांव गोपालपुरा में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई


सुजानगढ़ (नि.सं.)। किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो जाना किसान के लिए बुरे सपने जैसा होता है। लेकिन यह घटना वास्तवित रूप से गांव गोपालपुरा में घटित हो गई है। गांव गोपालपुरा में खड़ी फसल पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर बुल्डोजर चला दिया गया, जिसके बाद अनेक किसान नेताओं ने इस घटना को लेकर आक्रोश जाहिर किया। जबकि प्रशासन का कहना है कि कटाणी रास्ते में जो चीजें आई, उनको हटाया गया है। 
 जानकारी के अनुसार गांव गोपालपुरा से बीदासर की ओर दो लेन सड़क बन रही है, जिसका निर्माण कार्य चालू है। इस सड़क को और आगे जिस रास्ते से होकर बनना है, उस रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर ये कार्यवाही तहसीलदार प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में की गई। गांव में प्रवेश करते ही पंचायत के सामने से शुरू होने वाले रास्ते पर अनेकों लोगों की दीवार प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से तोड़ी गई है। दुकान भी लोगों की टूटी है, मकान और शौचालय तक टूटे। वहीं खेतों में खड़ी फसल पर जेसीबी चलाई गई, जिसका लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीण लाचार नजर आये। मौके पर सदर पुलिस थाने के सीआई मनोज कुमार मूंड के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। जब तक पूरा रास्ता खेतों के अंदर से होकर पक्की सड़क तक मिलान नहीं कर दिया गया, तब तक मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। 
 इस बारे में खेत मालिक सागर पिलाणिया, रामनिवास पिलाणिया आदि ने बताया कि हाल ही में नपती करवाने के लिए प्रशासन के पास प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन सुनवाई नहीं की गई और जहां से कटानी रास्ता है, वहीं से नहीं निकालकर हमारी फसल को बर्बाद कर दिया गया। अब खड़ी फसल की रक्षा कैसे होगी। 
 दूसरी ओर गीता देवी पिलाणिया ने कहा कि हमारे खेत की हमने बाड़ करवाई, बुवाई की गई और अब फसल भी बड़ी होने लगी थी। लाख रूपये का खर्चा करने के बाद सरकार ने आकर खड़ी फसल पर कैसे जेसीबी चलाई। वहीं कार्यवाही के दौरान पटवारी से अनेक बार कहा सुनी हुई, जिस पर पुलिस ने बीच बचाव भी किया। 
 वहीं यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आनंद पिलाणिया ने बताया कि पास में से प्रचलित रास्ता निकल रहा है, उस पर सड़क बनाने की बजाय हमारे खेतों को बर्बाद किया गया है। दूसरी ओर इस मामले में तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले से ही सबको नोटिस दिये हुए थे, नोटिस की तारीख निकलने के बाद प्रस्तावित सड़क के मार्ग से अतिक्रमण को हटाया गया है। तहसीलदार ने कहा कि किसी प्रकार की गैर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है और रास्ते में चीजें आ रही थीं, उनको हटाने की कार्यवाही की गई है। राजस्व टीम द्वारा कटानी रास्ते को लेकर नाप पूर्व में कर लिए जानकारी भी तहसीलदार ने दी। 
 वहीं किसान नेता कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारिणया, किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उसके बाद सभी एडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर एडीएम भागीरथ साख के समक्ष समस्या को जाहिर किया। एडीएम ने कहा कि उपखंड अधिकारी से बात कर इस समस्या का रास्ता निकाला जायेगा। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया व अन्य लोगो ने एडीएम को मौके के विडियो दिखाये और कहा कि खड़ी फसल पर बुल्डोजर चला देना किसानों पर सीधा-सीधा अत्याचार है, जिसको सहन नहीं किया जा सकता। इस दौरान अपना पक्ष बताते बताते रामनिवास पिलाणिया भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आये। अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन इस मसले का किस प्रकार से हल निकालता है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।