ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष का किया स्वागत

Jan 31, 2023 - 16:23
 0
ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष का किया स्वागत

तारानगर

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के निर्देशन में तारानगर के प्रधान कार्यालय में प्रधान संजय कस्वां के नेतृत्व में कार्यक्रताओं ने नवनियुक्त ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष साहवा मदन पांडया व कोंग्रेस नगर अध्यक्ष भागीरथ भामी का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर अध्यक्षों को बधाई दी। पांडया व भामी ने कहा विधायक बुड़ानिया की बदौलत ही हम इस मुकाम पर पहुंचे है। विधायक बुड़ानिया के निर्देशन में हम एकजुट होकर पार्टी का सिपाही बनकर काम करेंगे। इस मोके पर मोहरसिंह ज्याणी, सरपंच फॉर्म अध्यक्ष दौलतराम मेघवाल, कोंग्रेस नेता मुंशी खाँ तेली, हनुमान कस्वां, कृष्ण सहारण, पुष्करदत्त इंदौरिया, बाबु हुसैन कुरैशी, कुंदन सैनी, जयनारायण सहारण,  युनस खोखर, भगतसिंह भाकर, विक्की भालेरी, लीलाधर जोशी, सुनील सैनी, प्रकाश खैरवा, हेतराम प्रजापत सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।