कथित अतिक्रमण हटाने के मामले में भाजपा फ्रंट फुट पर... नेता प्रतिपक्ष ने की प्रेस वार्ता, कहा जल्द ही ली जायेगी न्यायालय की शरण
सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के चुंगी नाका के पास स्थित सुबोध कुमार माथुर की नैतृक जमीन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई नगरपरिषद की कार्यवाही को लेकर भाजपा अब संघर्ष के मूड में नजर आ रही है। इस सम्बंध में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में परिवादी को साथ लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। जबकि मंडल भाजपा अध्यक्ष भागीरथ करवा ने नगरपरिषद की कार्यवाही की घोर निंदा की।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए पीड़ित फरियादी सुबोध कुमार माथुर ने कहा कि हमारी गली बंद गली है, जिसमें हमारा करीब 60 साल से कब्जे में चला आ रहा पैतृक भूखंड स्थित है, जिसके सामने एक कांग्रेस नैत्री निवास करती है। जिसके दबाव में आकर नगरपरिषद प्रशासन ने केवल हमारे भूखंड पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर पट्टियां आदि तोड़कर अवैध कब्जा करने का कृत्य किया है। बल्कि पौधारोपण का नाटक भी किया। सुबोध कुमार माथुर का कहना है कि इस बाबत हम लोगों का नगरपरिषद के साथ काफी सालों से न्यायालय में मामला विचाराधीन है। बिना किसी न्यायालय आदेश के नगरपरिषद में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मुझे नोटिस भेजने की औपचारिकता कर केवल और केवल मेरी जमीन पर करीब 8 फुट कब्जा कर वहां पर पौधे रोप दिये। परिवादी का कहना है कि प्रशासन अगर अतिक्रमण हटाना चाहता है, तो गली के एक सीरे से दूरसे सीरे तक दोनों साईड कार्यवाही करके रास्ता चौड़ा करे, केवल मुझ से बदनीयती पूर्वक जमीन हड़पने के लिए राजनीतिक दबाव में कार्यवाही की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सात दिनों के बाद आंदोलन करने पर भी भाजपा विचार कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच ने कहा कि हम लोगों ने इस गंभीर मसले को लेकर आयुक्त व सभापति से बात की। लेकिन उन्होंने दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया। इसी प्रकार जब पीड़ित फरियादी पुलिस थाने गया, तो उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, यह कैसा सता का दबाव है। दाधीच ने कहा कि जिस प्रकार से आम लोगों के साथ अन्यायपूर्ण कार्यवाही राजनीतिक दबाव में की गई है, उसे हम लोग कतई सहन नहीं कर सकते। दाधीच ने कहा कि सोमवार तक अगर नगरपरिषद अपनी कार्यवाही को वापस दुरूस्त कर पीड़ित को राहत पहुंचाती है, तो ठीक है। नहीं तो सोमवार के बाद सक्षम धाराओं में दोषियों के विरूद्ध न्यायालय में कार्यवाही की जायेगी। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पार्षद हरीओम खोड़, पार्षद दीनदयाल पारीक, पार्षद मनोज पारीक, भाजपा नेता कमल दाधीच, विश्वदीपक काछवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।