लाइट डेकोरेशन निविदा पर भीलवाड़ा लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन ने जताई आपत्ति दिया ज्ञापन

Apr 23, 2023 - 15:39
 0
लाइट डेकोरेशन निविदा पर भीलवाड़ा लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन ने जताई आपत्ति दिया ज्ञापन


भीलवाड़ा/ नगर परिषद द्वारा शहर में लाइट डेकोरेशन का कार्य करवाने के लिए सन 2023-24 के लिए 13 अप्रैल को ऑनलाइन निविदा सूचना 1/2023-24 जारी की थी इस निविदा में सर्च संख्या 7 को लेकर भीलवाड़ा लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद असलम सचिव बालक ट्रस्ट शैक्षणिक उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण विश्नोई कोषाध्यक्ष राजेश ओझा सहित कई ठेकेदारों ने नगर परिषद आयुक्त हेमाराम और सभापति राकेश पाठक को मिलकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि शहर में लाइट डेकोरेशन का कार्य करने वाले लगभग 40 ठेकेदार हैं जो लाइट संबंधित कार्य करने का लंबा अनुभव रखते हैं किंतु परिषद द्वारा जारी ऑनलाइन निविदा सूचना में बिंदु सिंह के साथ में लाइट संबंधित कार्य हेतु विद्युत निरीक्षक का उपयुक्त क्लास का डिजिटल लाइसेंस प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक रूप से मांगा गया है जो गलत है और इससे आभास होता है कि नगर परिषद द्वारा किसी व्यक्ति विशेष या फार्म को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह शर्त अंकित की गई है जबकि पूर्व में यह शर्त कभी भी नहीं अंकित होती थी और नियमानुसार जरूरी भी नहीं है अतः सभी ठेकेदार आपसे निवेदन करते हैं कि इस सात नंबर की शर्त को उस निविदा से हटाए ताकि अन्य ठेकेदार भी निविदा में भाग ले सके और शहर को परिषद का लाइट डेकोरेशन का कार्य और अच्छा, सुदृढ और  व्यवस्थित हो सके । एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन पर सभापति ने विद्युत शाखा के एक्सईएन को इस मामले में डिस्कस कर राहत देने की बात कही है तथा आयुक्त ने भी इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।