भाजपा अध्यक्ष सैनी व जिला प्रतिनिधि महर्षि का स्वागत

Jan 16, 2025 - 21:45
 0
भाजपा अध्यक्ष सैनी व जिला प्रतिनिधि महर्षि का स्वागत


जयपुर टाइम्स 
रतनगढ़ (निस)। भाजपा के नवनियुक्त रतनगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष महेश सैनी व भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम महर्षि का हनुमान पुस्तकालय की गली के मार्केट के व्यापारियों ने शाल, साफा व पुष्प हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने खुशी जताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सैनी व जिला प्रतिनिधि महर्षि ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के साथ संगठन कार्य को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विकास सारस्वत, महेश सेवदा, लालचंद सोनी, चैनरूप सोनी, नरेंद्र झवर, लालचंद जांगिड़, श्याम सुंदर सोनी, राकेश सैनी, अनूप शर्मा, राजेन्द्र मंडावरा, भगवती प्रसाद सोनी, रमेश इत्रवाला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।