IIT खड़गपुर में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी: एक साल में चौथी मौत, जांच कमेटी बनी; छात्रों की काउंसलिंग शुरू

IIT खड़गपुर में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी: एक साल में चौथी मौत, जांच कमेटी बनी; छात्रों की काउंसलिंग शुरू

IIT खड़गपुर में एक बार फिर छात्र की आत्महत्या ने पूरे संस्थान को झकझोर दिया है। बीटेक थर्ड ईयर के छात्र मोहम्मद आसिफ कमर का शव रविवार (4 मई) को मदन मोहन मालवीय हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। आसिफ सिविल इंजीनियरिंग का छात्र था और बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। यह पिछले एक साल में IIT खड़गपुर में छात्र की मौत का चौथा मामला है, जिनमें से तीन पहले ही आत्महत्या के रूप में सामने आ चुके हैं।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, देर रात करीब 3 बजे सिक्योरिटी को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस जांच जारी है।

छात्रों में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए संस्थान ने पहले ही 24x7 काउंसलिंग सुविधा शुरू की थी और हॉस्टल कमरों के बाहर QR कोड लगाने की पहल की थी, जिससे छात्र सहायता ले सकें। ताजा घटना के बाद अब कॉलेज प्रशासन ने एक जांच कमेटी बनाई है, जो तीन दिन में रिपोर्ट पेश करेगी कि बार-बार आत्महत्या जैसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और इन्हें रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएं।