नर को नारायण मानकर सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति

Nov 5, 2024 - 21:48
 0


जयपुर टाइम्स 
चूरू। स्थानीय धानुका धर्मशाला में राजोतिया परिवार की ओर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक साध्वी करुणा गिरी महाराज ने कहा कि ईश्वर को भगवान की कृपा से यह मनुष्य जीवन मिला है, इसके अर्न्तगत नर को नारायण मानकर सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान का नाम जपने से वह सद्गुण की और बढ़ेगा, जिससे मानव का कल्याण होगा। हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए, जिससे अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में लीलाधर, मनोज कुमार व राजकुमार राजोतिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कमल राजोतिया ने बताया कि 10 नवंबर तक दोपहर 2 से 5 बजे तक नियमित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अजय कुमार, आलोक कुमार व कृष्ण कुमार राजोतिया ने सहयोगी भूमिका निभाई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।