विधानसभा उप चुनाव: बगावत को डैमेज कंट्रोल करने में सफल रहीं भाजपा

Oct 22, 2024 - 21:12
 0


जयपुर टाइम्स 
जयपुर। विधानसभा उपचुनाव के लिए जैसे ही भाजपा ने 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया, उधर से 4 सीटों पर बगावत के सुर फूट पड़े। इसको डैमेज कंट्रोल करने के लिए पार्टी सहित खुद सीएम भजनलाल मोर्चे पर डटे हुए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए मंत्रियों की टीम संबधित विधानसभाओं में भेज दी है। दरअसल, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा और सलूंबर सहित अन्य विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बगावती तेवर दिखाए हैं।

सरकार बनने के बाद पहला चुनाव:

इन चुनावों में सीएम भजनलाल शर्मा की सांख पर दांव पर लगी है। क्योंकि मुख्यमंत्री का पद संभालने के 10 माह बाद पहला उपचुनाव होने जा रहा है। आपको बता दें सरकार के लिए एक तरह से ये लिटमस टेस्ट की तरह ही है। ऐसे में उप चुनाव के परिणाम से सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी होगा। इसलिए सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद ही चुनावी कमान संभाल ली है। बताया जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम भजनलाल कुछ भी करने को तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक 7 सीटों में से बीजेपी ने 5 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में बागी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं, इसलिए सीएम भजनलाल डैमेज कंट्रोल के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। इसके लिए झुंझुनूं में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, देवली- उनियारा में मंत्री हीरालाल नागर और रामगढ़ में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को ये जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी पर्दे के पीछे से बागियों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।