सिवाय चक भूमी खसरा नम्बर 933/306 व 334/306 पर चला पीला पंजा

Mar 31, 2023 - 15:35
 0
सिवाय चक भूमी खसरा नम्बर 933/306 व 334/306 पर चला पीला पंजा

नगर पालिका ने अपनी सिवाय चक भूमी से हटाये अवैध अतिक्रमण

60-70 बीघा भूमी पर हो रहे थे अवैध अतिक्रमण

ईओ नगर पालिका अरूण सोनी पुलिस जाब्ते के साथ रहे मौके पर मौजूद

तारानगर

 तारानगर के उत्तरी दिशा में नगर पालिका की सिवायचक भूमी के खसरा नम्बर 933/306 व 334/306 में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये पालिका अधिशाषी अधिकारी अरूण सोनी पालिका कर्मचारीयों सहित पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहूंच कर अतिक्रमण हटाये । गौरतलब है कि उक्त भूमी विवादित भूमी भी है जिस पर रामपुरा बेरी के पूरणमल ब्राहमण ने अपना कब्जा बताकर अपने स्वामित्व की बताई है और इस सम्बन्ध में एक मामला तारानगर के न्यायालय में विचाराधीन भी है। तारानगर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अरूण सोनी ने बताया कि नगर पालिका की सिवायचक भूमी पर अतिक्रमण होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए आज नगर पालिका की टीम मय प्रशासन खसरा नम्बर 933 में उपस्थित होकर जेसीबी मशीन व कर्मचारियों की सहायता से जो कच्चे अतिक्रमण लोगो द्वारा किये गये है उनको हटाने की कार्यवाही की जा रही है इन अतिक्रमणो को हटाकर नगरपालिका की भूमी को संरक्षित किया जा रहा है । पालिका ईओ सोनी ने बताया कि अभी 60 से 70 बीघा भूमी से अतिक्रमण जो कच्चे है को हटाया है लेकिन जो पक्के अतिक्रमण है उन पर भी विचार किया जायेगा । इस अवसर पर हल्का पटवारी प्रताप डूडी, नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक त्रिशूल भाटी, लक्खूसिंह, मुमताज व जमादार मुकेश बाल्मिकी सहित तारानगर का पुलिस प्रशासन भी उपस्थित था। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।