एक प्रयास संस्था का एक और सफल प्रयास

अलवर। सिख सिखिया गुरु विचार स्कूल लीवारी में गुरुवार को दो कैम्प लगाए गए। जिसमे गायनोलॉजिस्ट डॉ. शुचि जैन द्वारा स्कूल की बच्चियों को स्त्री रोग संबंधित होने वाली समस्यायों के प्रति जानकारी दी गई। तथा जरूरतमंद बच्चियों का चेकअप करके उन्हें दवाईयां दी गई। इसके साथ ही साथ आस पास के गाँव की करीब 50 महिलाओं का भी चेकअप करके उन्हें दवाईयां दी गई।
सस्था अध्यक्ष डॉ. मंजू अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही साथ स्कूल के करीब 100 बच्चों का भी चेकअप किया गया गुलाटी ऑप्टिकल्स भारत जी की मदद से और बच्चो को चश्मे बनवाकर संस्था की तरफ़ से दिए जायेगे। संस्था अध्यक्ष डॉ. मंजू अग्रवाल, गायत्री डाटा, आशा मित्तल, पिंकी गर्ग, वन्धना अग्रवाल, सविता अग्रवाल, सुमन मित्तल, नेहा अग्रवाल, वीणा अरोड़ा, पूनम अरोड़ा, तनुश्री देवड़ा, अरुणा देवड़ा, कृष्णा अग्रवाल, कुसुम खंडेलवाल, मधु झीरीवाल, रेखा मेठी आदि सभी मेंबर मौजूद रहे। कैम्प पूरी तरह से सफल रहा। संस्था की तरफ़ से स्कूल के नयी कक्षा के नवनिर्वाण हेतु 450 कट्टा सीमेंट तथा 60 पेअर कुर्सी टेबल बच्चो के पढऩे के लिए डोनेट की गई।