शहीद वीरांगनाओं के अपमान पर फूटा गुस्सा

Mar 11, 2023 - 15:50
 0
शहीद वीरांगनाओं के अपमान पर फूटा गुस्सा


युवा मोर्चा चूरु ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन 
चूरू। जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निर्देशानुसार शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए शहीद वीरांगनाओं के अपमान व उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए दुर्व्यवहार के विरोध में भाजयूमो जिलाध्यक्ष एम.गोपाल बालाण के नेतृत्व में कोंग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया । विरोध प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने वीरांगनाओं के सम्मान में लड़ाई लड़ रहे सांसद के साथ में पुलिस द्वारा इस तरहा मारपीट करना और उनके साथ किए दुर्व्यवहार को निंदनीय बताया, जो सरकार व पुलिस के अलोकतांत्रिक रवैए को दर्शाता हैं। जिलाध्यक्ष एम.गोपाल बालाण ने कहा कि पुलवामा में शहीदों की वीरांगनाएं अपनी मांगों व हक को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है, जब सरकार द्वारा उनकी मांगों को नही सुना गया तो वे मुख्यमंत्री महोदय के पास विरोध प्रदर्शन करने जा रही वीरांगनाओं के समर्थन में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से सांसद के साथ किए गए दुर्व्यवहार व मारपीट करना कड़ा निंदनीय है, जिसको लेकर चूरु युवा मोर्चा द्वारा गहलोत सरकार का पुतला जलाया गया। व आगे भीभारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रधान दीपचंद राहड, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, कपिल रक्षक, दीनदयाल सैनी, उपाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, जिला महामंत्री कपिल रक्षक, जिला मंत्री सुशील लाटा, भाजयुमो नेता जयपाल टकनेत, प्रभारी मुकेश इसरान, शहर अध्यक्ष रजत शर्मा, राजकुमार सैनी, अजीज खान, सचिन जांगीड, हितेश शर्मा, विनय वाल्मीकि, सुरेंद्र रॉयल, शशांक शर्मा, प्रशांत शर्मा, राज वाल्मिकी, गौरव वर्मा, हितेश शर्मा, पंकज सारस्वत, मुकेश प्रजापत, आकाश मालोदिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।