सरकारी दावों के बीच धौलपुर की जमीनी हकीकत बेपर्दा, रीको कॉलोनी में दो साल से सीवर ओवरफ्लो

Dec 19, 2025 - 12:50
 0
सरकारी दावों के बीच धौलपुर की जमीनी हकीकत बेपर्दा, रीको कॉलोनी में दो साल से सीवर ओवरफ्लो

धौलपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों का दावा कर रही है, लेकिन धौलपुर जिले की जमीनी तस्वीर इन दावों पर सवाल खड़े कर रही है। जिला मुख्यालय में बदहाल सड़कें, जगह-जगह गंदगी और सीवर लाइन का ओवरफ्लो आमजन की परेशानी बढ़ा रहा है। 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धौलपुर दौरा प्रस्तावित है और धौलपुर–भरतपुर बाईपास स्थित पचगांव में सभा की तैयारियों के तहत विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है, जबकि शहर के कई हिस्सों में हालात जस के तस बने हुए हैं।

सबसे गंभीर स्थिति रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित रीको आवासीय कॉलोनी में सामने आई है। कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कृष्णा धर्म कांटे के पास करीब दो वर्षों से सीवर लाइन से गंदा और बदबूदार पानी लगातार बह रहा है। मुख्य सड़क पर स्थायी जलभराव, गहरे गड्ढे, दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन विभाग, जिला कलेक्टर और मुख्य सचिव तक शिकायतें भेजी जा चुकी हैं, बावजूद इसके नगर परिषद और जिला प्रशासन ने स्थायी समाधान नहीं किया। आरोप यह भी है कि राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में बिना स्थल निरीक्षण किए झूठी निस्तारण रिपोर्ट अपलोड कर प्रकरण बंद कर दिए जाते हैं।

बताया गया कि राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी समाधान के निर्देश दिए थे, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख रास्ता होने से उद्योगों की गतिविधियां और नए निवेश-रोजगार अवसर भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने सीवर लाइन की स्थायी मरम्मत, सड़क निर्माण, झूठे निस्तारण की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।