चिकित्सा विभाग इलाज के साथ-साथ कर रहा बीमार , आखिर कब जागेगा चिकित्सा विभाग ?

Feb 4, 2023 - 16:01
 0
चिकित्सा विभाग इलाज के साथ-साथ कर रहा बीमार , आखिर कब जागेगा चिकित्सा विभाग ?


अलवर। शहर के एन. ई. बी. हाउसिंग बोर्ड कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित डिस्पेंसरी के चारों तरफ गंदगी का आलम छाया हुआ है कि लोग पैदल निकलने से भी कतरा रहे हैं और यह गंदगी का आलम डिस्पेंसरी की जमीन पर ही मौजूद है। जिसे चिकित्सा विभाग ने बिना चारदीवारी के खुला छोड़ रखा है ऐसे में डिस्पेंसरी इलाज के साथ बीमारियों को न्यौता दे रही है वही झाड़ झंकार बहुतायत मात्रा में उगे हुए हैं लोगों ने खाली जमीन को रास्ते के रूप में काम लेना शुरू कर दिया है। आमजन के लिए कचरा घर सुविधाजनक रूप से मिल गया है आख़िर कब जागेगा चिकित्सा विभाग किसी महामारी के जन्म लेने के बाद, यह गंभीर विषय है वही डिस्पेंसरी में स्टाफ रूम और इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीज के लिए बेड की बेहद आवश्यकता है वही इस बारे में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  महेश बैरवा ने बताया की हमारे संज्ञान में अभी तक यह बात नही थी जल्द मौका मुआयना कर इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करेगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।