नीट रिजल्ट में लगाये धांधली के आरोप एबीवीपी ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चूरू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरू के कार्यकर्ताओ नें नीट यूजी 2024 के जारी रिजल्ट मे धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को सीबीआई जाँच कि मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। एबीवीपी के जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत नें बताया कि नीट यूजी 2024 के जारी रिजल्ट मे 67 विद्यार्थियों के ऑल इंडिया रैंक 1 आया, यह भी बात सामने आ रही है कि टॉप करने वाले विद्यार्थियों मे से 6 छात्र झज्जर (हरियाणा) के एक ही सेंटर से है अनेकों विद्यार्थियों के 718 व 719 नंबर है जो कि परीक्षा को संदेह के घेरे मे डालती है परीक्षा से जुड़े विद्यार्थियों व उनके परिजनों नें इस परीक्षा कि जाँच कि मांग भी की है इस परीक्षा मे लगभग 23 लाख विद्यार्थियों नें भाग लिया है यह उनके भविष्य का सवाल है विगत दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं मे भी कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है जो परीक्षा को और अधिक संदेह के घेरे मे डालती है, इतने विद्यार्थियों का एक साथ रैंक 1 आना व एक ही सेंटर के 6 विद्यार्थियों के रैंक 1 आना असंभव है जो कि पेपर लीक की वजह से ही संभव है।
वही विद्यार्थियों कि मांग पर एनटीए द्वारा अपनी ही गवर्निग बॉडी के चेयरमैन को जाँच कमेठी के पैनल का अध्यक्ष बनाकर जाँच कमेटी गठित कर लीपापोती कि कोशिश की जा रही है जिसके कारण जाँच प्रभावित होने का अंदेशा है। ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीबीआई जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत, नगरमंत्री नीरज चैधरी, नगर सहमंत्री वरुण शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव जांजड़ा, देवकिशन शर्मा, अंजू प्रजापत, सुनील मेघवाल, राजकुमार, हितेश रांकावत, जयवीर, नरेन्द्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।