सभी ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो से आएगी व जाएगी

Aug 27, 2023 - 15:44
 0

खैरथल। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खैरथल रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत रिडेवलपमेंट कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक छोटेलाल मीना ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से आगामी बीस दिनों तक किया बंद किया गया है। अब प्लेटफार्म नंबर एक पर कोई भी यात्री गाड़ी का ठहराव 14 सितंबर तक नहीं होगा। सभी दिल्ली व जयपुर से आने वाली सवारी गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर दो से ही जाएंगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।