अलका चाहर ने की स्काउट गाइड को यूनिफॉर्म वितरित

जयपुर टाइम्स
मण्डावा। नानीबाई जैपुरिया राबाउमवि, मण्डावा में बुधवार को उप प्राचार्य / व्याख्याता अलका चाहर ने अपनी माताजी की पुण्य स्मृति में 10 स्काउट गाइडो को पौशाके वितरित की गई। प्रधानाचार्य उर्मिला पूनिया ने स्काउट गाईड को यूनिफॉर्म प्रदान कार्य को नेक कार्य बताया। इस अवसर पर सुप्यार कंवर, हेमन्त कुमारी राठौड़, कमला चौधरी, मंजू जाखड़, विजेन्द्र सिंह, सरोज, कमला, जयश्री, सोनिया, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, सलमा बानों सहित बेटिया उपस्थित रही।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।