अजमेर के जीशान अब्बास को यू.एस.जे. मॉडल्स के द्वारा प्रोफेशनल मॉडल के खिताब से किया सम्मानित।

अजमेर के रहने वाले जीशान अब्बास को हाल ही में हुए एक पेजेंट शो में प्रोफेशनल मॉडल के खिताब से सम्मानित किया गया। जीशान अब्बास को हाल ही मे अजमेर में हुए पेजेंट मॉडलिंग शो में शोस्टॉपर के खिताब से भी नवाजा गया। जीशान अब्बास ने अपने इस एक वर्ष के मॉडलिंग कैरियर में जयपुर, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में प्रोफेशनल शो भी करे हैं। सुपर मॉडल उदित सिंह जगहीना के निदेशन में जीशान अब्बास ने हाल ही मे फ्लिपकार्ट शूट एवं पोर्टफोलियो शूट एवं कई शहरों में रनवे शो भी करे हैं।