यू. ऐश.जे. मॉडल्स के ऑर्गनाइजर यामिनी शर्मा और उदित सिंह जघीना द्वारा कराया गया सक्सेसफुल पोर्टफोलियो शूट।

यू. ऐश.जे. मॉडल्स के ऑर्गनाइजर यामिनी शर्मा और उदित सिंह जघीना द्वारा कराया गया सक्सेसफुल पोर्टफोलियो शूट।

जयपुर में यू. ऐश.जे. मॉडल्स प्रोडक्शन के द्वारा एक सक्सेसफुल पोर्टफोलियो और ईकॉमर्स शूट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी फ्रेशर मॉडल्स ने भाग लिया। और अपने स्किल और पोज के द्वारा डिजाइनर ड्रेसेस को एवं अपनी फोटो छवी को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया। इस शूट में प्रोफेशनल मॉडल्स का ईकॉमर्स शूट भी हुआ। 
एवं डिजाइनर्स ने अपने  क्रिएटिव सुन्दर और आकर्षक कलेक्शन को शूट में रिप्रेजेंट किया।
यू. ऐश.जे. मॉडल्स पोर्टफोलियो शूट में अजमेर,जयपुर, उदयपुर, दिल्ली से काफी मॉडल्स ने भाग लिया।
मेल और फीमेल मॉडल्स को इस शूट में आकर्षक एवं सुंदर कलेक्शन डिजाइनर कृष्णा जांगिड़ और मनमीत कौर द्वारा दिया गया एवं मेल फीमेल मॉडल्स को ग्लैमर देने वाली मैकअप एवं आर्टिस्ट तानिया शर्मा और जिया सैनी ने दिया।  यू. ऐश.जे. मॉडल्स प्रोडक्शन शूट के आयोजन करता एवं डायरेक्टर यामिनी शर्मा और उदित सिंह जघीना एवं शूट मैनेजमेंट हेड राहुल सोनकर रहे। यू. ऐश.जे. मॉडल्स प्रोडक्शन का यह दूसरा सफलता पूर्वक पोर्टफोलियो सेशन रहा। 
यू. ऐश.जे. मॉडल्स प्रोडक्शन आयोजक उदित सिंह जघीना ने पोज एवं स्किल्स की वर्कशॉप भी दी ।