जयपुर में फिल्म प्रमोशन के दौरान मंच पर आग

जाह्नवी कपूर चिंगारियों से बची, सिद्धार्थ मल्होत्रा के पीछे छुपीं; राजमंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल में मंगलवार को फिल्म *‘परम सुंदरी’* के प्रमोशन के दौरान बड़ा हादसा टल गया। बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जब मंच पर मौजूद थे, तभी अचानक फायर क्रैकर्स चलाए गए। सुरक्षा व्यवस्था की भारी चूक के कारण मंच पर चिंगारियां गिरीं और दो जगह आग लग गई।
चिंगारियों से घबराई जाह्नवी तुरंत सिद्धार्थ के पीछे छुपने की कोशिश करती नजर आईं। वहीं, सिद्धार्थ ने भी मंच पर लगी आग को देखकर लोगों का ध्यान इस ओर दिलाया। मौके पर मौजूद टीम ने पैर से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच जाह्नवी मंच से नीचे उतर गईं और हालात सामान्य होने पर वापस आईं। राहत की बात रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
प्रमोशन इवेंट में फिल्म से जुड़ी बातें साझा करने के साथ दोनों स्टार्स ने जयपुर को लेकर अपने अनुभव भी बताए। हालांकि, अचानक हुई इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इवेंट स्थल पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। बॉलीवुड स्टार्स की एक झलक पाने के लिए लोग कड़ी धूप में खड़े रहे। बड़ी संख्या में फैंस के पहुंचने से पांच बत्ती इलाके में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
कुल मिलाकर, फिल्म प्रमोशन का यह इवेंट स्टार्स के लिए रोमांचक तो रहा, लेकिन मंच पर आग लगने और अव्यवस्था ने आयोजन की तैयारियों की पोल खोल दी।