ग्रामीणों के आंदोलन के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में लगाया शिक्षक, ग्रामीणों ने स्कूल का खोला ताला

Jul 19, 2023 - 16:10
 0
ग्रामीणों के आंदोलन के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में लगाया शिक्षक, ग्रामीणों ने स्कूल का खोला ताला

सरदारशहर। तहसील के गांव सोनपालसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन के बाद अब प्रशासन की आंख खुली है। ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से लगातार विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे और विद्यालय के ताला बंदी भी कर रखी हैं। वहीं बुधवार को ग्रामीण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा है की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनपालसर में एक अध्यापक लगाया है और 2 अध्यापकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लगाने के लिए पत्र लिखा हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया आपके अभी 3 अध्यापकों की व्यवस्था एक दो दिन में हो जायेगी। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भी गांव की तरफ से एक निजी अध्यापक की व्यवस्था की गई है। वहीं ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा को पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसुधन राजपुरोहित को भी अवगत करवाया। प्रधान प्रतिनिधि मधुसुधन राजपुरोहित ने बताया कि मैंने शिक्षा अधिकारियों से बात की है उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन में विद्यालय में शिक्षक लगा दिए जाएंगे। इस दौरान  प्रधान प्रतिनिधि राजपुरोहित ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की समय रहते अध्यापकों की व्यवस्था नहीं की गई तो हम सब तहसील स्तर पर बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे। राजपुरोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भारी कमी है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि सभी विद्यालयों में शिक्षक लगाएं ताकि हमारे गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल हो सके।मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ विद्यालयों को क्रमोन्नत करके छोड़ दिया है। उनमें शिक्षक नहीं लगाए हैं जिसके चलते ग्रामीण स्तर पर शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं आज ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद विद्यालय का ताला खोल दिया गया। गांव के उमेद सिंह राठौड़ ने बताया कि भविष्य में अध्यापकों की व्यवस्था नहीं की गई तो दोबारा से तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उमेद सिंह राठौड़, परशाराम जोशी, सहीराम, हरिराम धायल, लक्ष्मणराम जोशी, हुक्मीचंद सुथार, लिखमाराम भाट, मोडु राम नायक आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।