हिंदू संगठन भाजपा, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

Apr 4, 2023 - 16:06
 0
हिंदू संगठन भाजपा, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

अलवर। हिंदू संगठन, भारतीय जनता पार्टी और ब्रजभूमि कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ पंकज गुप्ता को दुर्भावना वर्ष गिरफ्तार करने के विरोध में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। 
डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि शहर कोतवाल द्वारा 12 मार्च को, शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में कार्यवाही ना करने और उसके ही मुलजिम के द्वारा पुनः धार्मिक भावना भड़काने का कृत्य करने की सूचना देने पर कार्यवाही ना करके भाजपा नेता और ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता के खिलाफ ही दिनांक 30 मार्च को कोतवाली पुलिस के थाना अधिकारी द्वारा, दुर्भावना वश, तथ्य हीन और गलत कार्यवाही करते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक और भाजपा नेता डॉ पंकज गुप्ता को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही गलत थी, अनैतिक थी, तथ्यहीन थी। इसके विरोध में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया और शहर कोतवाली के थाना अधिकारी के विरुद्ध , अनुशासन की कार्यवाही करने के लिए और उस दिन डॉ पंकज गुप्ता के खिलाफ की गई 151 की कार्यवाही को निरस्त करने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया। 
इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के प्रदेश संयोजक निर्मल सुरा, कैप्टन उमराव लाल सैनी, अश्वनी जावली, प्रेम प्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, हरिराम शर्मा, लखन जोशी, राजकुमार, पंडित नाथूलाल शास्त्री अशोक, संदीप शर्मा, यशवंत कुमार गुप्ता, हरि सिंह चौधरी, खुशीराम, एडवोकेट डॉक्टर राजकुमार गुर्जर,  अमित कश्मीरी, यशोधन पाराशर, रोहन लोहार, जितेंद्र राठौर आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।