जमवारामगढ़ में एबीवीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Aug 17, 2024 - 21:49
 0


151 फिट लम्बा तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र 

जमवारामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमवारामगढ़ नगर इकाई के तत्वाधान में शनिवार को विशाल ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा क्षेत्र के गोविंदम गार्डन से मुख्य बस स्टैंड तक निकली गई, यात्रा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री पुरन सिंह शाहपुरा ने रवाना किया। मुख्य बाजार में विद्यार्थियों के वन्दे मातरम्, भारत माता की जय,विवेकानंद के उद्घोष से गूंज उठा।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 सालों से निरंतर समाज और छात्रों में देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य कर रही है और भविष्य में अन्य देशों की तरह भारत में भी इस प्रकार का कृत्य न हो इसके लिए हमको कटिबद्ध रहने की आवश्कता है। इस दौरान विभाग प्रमुख महेश पवार,सुरेंद्र प्रताप गौतम, नगर मंत्री राहुल शर्मा, जिला संयोजक राहुल तंवर, नगर  अध्यक्ष सीएम महावार, पूर्व नगर अध्यक्ष शीला रछोया,  अजय गुर्जर, महेन्द्र खटाणा,सूरज गुर्जर,सोहैल ख़ान,रोहित शर्मा, विकाश शर्मा नयाबास,विकाश मीना रितिका सैनी, मन्नू शर्मा,  दौलत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।