आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरे का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश 

Dec 12, 2024 - 21:21
 0
आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरे का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश 

अलवर। गुरुवार शाम को नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका ने निगम के अधिकारियों के साथ अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरे का निरीक्षण करके यहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। 
इस दौरान नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने केड़लगंज में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया और यहां पर खाने की क्वालिटी की जांच की उन्होंने इस दौरान भोजन करने वाले लोगों से भी बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में बातचीत की।
वहीं, निरीक्षण के दौरान पुराना सूचना केंद्र के समीप स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए निगम आयुक्त नरूका ने यहां पर तेज सर्दी को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।