आतंकी हमले में मारे गए नीरज को अंतिम विदाई, सीएम बोले – “खून के एक-एक कतरे का लिया जाएगा हिसाब

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे। सीएम ने नीरज की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे, "खून के एक-एक कतरे का हिसाब होगा।"
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली व अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने घटना को देश को झकझोर देने वाली बताते हुए कहा कि अब आतंक की जड़ तक जाकर सफाया जरूरी है। शहीद नीरज की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरे राजस्थान में शोक की लहर है।