आरोग्य आयुष्मान शिविर का आयोजन विराटनगर में बना खानापूर्ति

Dec 16, 2024 - 22:30
 0
आरोग्य आयुष्मान शिविर का आयोजन विराटनगर में बना खानापूर्ति

अधिकारियों की मनमर्जी के चलते मुख्यमंत्री के जन्मदिवस कार्यक्रम पर रहे आमजन परेशान

विराटनगर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित आरोग्य आयुष्मान शिविर अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ गया। विराटनगर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आरोग्य आयुष्मान शिविर शुरू हुआ। शिविर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग एव चिकित्सकों के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। प्रतिदिन अस्पताल में रहने वाली बदइंतजाम को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सक रोजाना चिकित्सालय में देरी से आते हैं कभी पर्ची काउंटर नहीं खुलता तो कभी दवा का काउंटर नहीं खुलता है। चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर लोग चक्कर लगाकर वापस आ रहे हैं।वहीं शिविर में  चिकित्सक भी दिखाई नहीं दिए। जिससे शिविर में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सा विभाग ने शिविर आयोजन को लेकर लापरवाही करते हुए प्रचार प्रचार भी नहीं किया। जिसके कारण शिविर में कुर्सियां खाली पड़ी रही। मुख्यमंत्री भजनलाल के जन्म दिवस पर आयोजित शिविर में प्रचार प्रसार नहीं करना।एक गंभीर विषय है। सरकार प्रतिवर्ष लाखों रुपए की तनक देकर सीएमएचओ और चिकित्सकों की ड्यूटी विराटनगर में लगा रखी है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्रम के प्रति लापरवाही के कारण आमजन को चिकित्सा शिविर का लाभ नहीं मिल पाया। बता दें शिविर का समय सुबह 9:00 से शाम करीब 5:00 तक का था लेकिन 10:00 बजे तक भी डॉक्टर व उनकी टीम शिविर में नहीं पहुंचे।


वहीं विराटनगर एसडीएम अमिता मान ने बताया कि अगर इस प्रकार की शिकायत मिली है तो बीसीएमओ से सूचना लेकर दोषी लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।