संगति से होता है मनुष्य महान, संगति से ही होता है पतन - संत मेलादास

Jun 15, 2024 - 21:59
 0


बीदासर - कस्बे के नोखा रोड स्थित दादू दयाल संत आश्रम तपोधाम में चल रही भागवत कथा में आज छ्ठे दिन शनिवार को कथा वाचक पंडित देवकीनंदन व्यास ने  विभिन्न प्रसंग सुनाए और कहा कि संसार में मावन शरीर मिलना कठिन है और यदि मिल जाये जागृति होना - कठिन है। ज्ञान के बिना संसार में कुछ नहीं है। संत मेलादास महाराज ने कहा कि अपनी संगति से मनुष्य महान हो सकता है एवं संगति से ही मनुष्य का पतन हो सकता है।  पूजा अर्चना महामंडलेश्वर मेला दास तपस्वी, संत तपस्वी दास, गिरधारी लाल टेलर, विहिप के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, पार्षद बेगराज नाई, विजय सिंह नाई, थानमल नाई, नवरत्न सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।