महिला महासम्मेलन का हुआ आयोजन
अलवर। डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास अलवर के तत्वावधान में महावर ऑडिटोरियम जेल सर्किल पर महिला महा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि उषा यादव व डॉ सरोज अग्रवाल रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर राधिका लड्डा व रेनू पाठक का उद्बोधन रहा। राधिका लड्ढा ने समाज में महिलाओं की भूमिका के ऊपर विचार रखें उन्होंने बताया की किस तरह नारी के सशक्तिकरण से ही समाज सुदृढ़ हो सकता है। रेनू पाठक ने समाज में फेली बुराइयां व समाज में हो रहे अत्याचारों पर चर्चा की डॉ सरोज अग्रवाल ने उपस्थित मातृशक्ति से गर्भ संस्कार पर आग्रह किया उन्होंने बताया कि किस तरह गर्भ संस्कार करके हम अपने आने वाले पीढ़ी के बच्चों में अच्छे संस्कारों की स्थापना कर सकते हैं डॉ उषा यादव ने समाज में महिलाओं की भूमिका चरित्र निर्माण और नए भारत में महिलाओं का स्थान स्वर्णिम एम अक्षरों से लिखे जाने पर जोर दिया उन्होंने बताया की किस तरह आज की नारी हर क्षेत्र में एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
कार्यक्रम की प्रस्तावना चंदा सैनी ने रखी। अंत में चंद्रावती ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रही सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया चर्चा सत्र में बहनों ने अपनी जिज्ञासाएं पूछी जिनका उपस्थित अनुभवी टीम द्वारा निराकरण किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट रचना गोयल, पुष्पा यादव, सुनील यादव, सुनीता यादव, भारती शर्मा, रिंकी वर्मा, मीना सैनी, गरिमा गोयल, ममता त्यागी, रुचि रानी, नीलम यादव, लता भोजवानी, महिमा सोनी, उन्नती, अनुक्रिया, अंजली भूमिका तथा अन्य बहने कार्यक्रम के निमित्त सहयोग के लिए उपस्थित रही इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका तय करना तथा उन्हें हर क्षेत्र में सशक्त बनाने पर जोर देना था।