महिला नर्सेज़ शक्ति ने भरी हुंकार, 23 वे दिवस रही धरने पर , पीसीसी सदस्य श्वेता सैनी ने धरने पर पहुँचकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Aug 9, 2023 - 15:32
 0
महिला नर्सेज़ शक्ति ने भरी हुंकार, 23 वे दिवस रही धरने पर , पीसीसी सदस्य श्वेता सैनी ने धरने पर पहुँचकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अलवर। राजस्थान संयुक्त नर्सेज़ संघर्ष समिति अलवर द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान पर जारी अनिश्चितकालीन धरने के 23 वे दिवस पर सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक निशी बाला सिंह, सेवानिवृत्त सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कुमकुम डेविड, व मधुबाला खट्टर ,डॉ कल्पना ने मुख्यालय की महिला नर्सेज नीरू जैन, कविता कटारा ,प्रियंका साईवाल, रचना चौधरी, मधुबाला राजपाल यादव को विधिवत रूप से धरने पर बैठाया ।
संघर्ष समिति सदस्य देवकीनंदन मीना, रीना कंवर ने बताया कि पीसीसी सदस्य व अलवर शहर विधानसभा प्रत्याशी रही श्वेता सैनी ने धरने पर पहुंचकर मांगों को सुना तथा मुख्यमंत्री के नाम शीघ्र निवारण हेतु पत्र लिखते हुए संगठन जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव को पत्र सौपते हुए उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज़ ने कोरोना काल में अपने कार्य से एक अमिट छाप छोडी है तथा नर्सिंग बहुत ही एक नोबल प्रोफेशन है इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी मांगों के निराकरण के लिए प्रयास करूंगी तथ पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह से  प्रतिनिधित्व मण्डल के साथ मिलकर समाधान का प्रयास किया जाएगा साथी ही कॉंग्रेस नेता जोगेंद्र कोचर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने मांगो पर विस्तृत प्रकाश डाला
संघर्ष समिति सदस्य राजेंद्र वर्मा, शशिपाल यादव, राहुल यादव ने बताया कि 10 अगस्त को 23 अगस्त को होने वाली जयपुर में महारैली तथा सामूहिक अवकाश व 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संपूर्ण जिले में चिकित्सा संस्थानों पर 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के लिए पत्र व 11 सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र का ज्ञापन दिया जाएगा तथा बहरोड ब्लॉक में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रभारी मेडिसिन जिला चिकित्सालय डॉ अशोक महावर व वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ सुरेश मीना ने धरने पर पहुँचकर धरनार्थी नर्सेज़ की कुशलक्षेम पूछते हुए सरकार से शीघ्र निराकरण की बात कही।
इस अवसर पर योगेश खट्टर, नर्सिंग अधीक्षक सामान्य चिकित्सालय रीटा रोज, सुशीला वर्मा नर्सिंग अधीक्षक महिला चिकित्सालय, सुशीला शर्मा ,राकेश नधेडिया, दिलीप यादव, गौरी शंकर गुप्ता, सतवीर यादव, मथुरा गुर्जर ,मनोज सिंह ,राजेश गुप्ता, सुखपाल वर्मा, सरला यादव, संजना यादव, अनिता मीना, लक्ष्मी गुर्जर, विद्या सामरिया, बबिता सोनी, पूनम गुप्ता, मोहित, प्रियंका सिंघल, लता धानावत ,बबिता यादव ,सहित अनेक नर्सेज़ उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।