केन्द्र सरकार की नीतिगत योजनाओं से गांव विकास की राह पर
चूरू। सात दिवसीय मण्डल प्रवास योजना अंतर्गत चूरू प्रवास कर रहे लक्ष्मीनगर भाजपा विधायक अभय वर्मा शुक्रवार को चूरू विधानसभा क्षेत्र के खासोली मंडल में अलग-अलग जगह पर मण्डल अध्यक्ष राकेश तालणिया की अध्यक्षता में हुई बैठकों में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से रूबरू हुए।
बैठक में विधायक वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से भारत का ग्रामीण अंचल समृद्वि की ओर अग्रसर होता जा रहा है। देश का किसान लगातार देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि वो विधानसभा के कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओ व आमजन से मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि लोगों के विचार जान कर यह निश्चित है कि इस बार भाजपा प्रचण्ड बहुमत से विजय हासिल करेगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि वे दिनरात जुटकर भाजपा की नितियों को आमजन तक पहुंचाये और केन्द्र सरकार के द्वारा किये गये लोककल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंचाये।
खांसोली मण्डल अध्यक्ष राकेश तालणिया ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार हर वर्ग में बढ़ा है और वे आश्वासन देना चाहते है कि आगामी चुनाव में भाजपा इस क्षैत्र से बड़ी लीड लेकर विजयी होगी। उन्होंने लक्ष्मीनगर विधायक का खांसोली मण्डल में पहुचने पर अभिन्नदन किया। लक्ष्मीनगर विधायक अभय वर्मा ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात कर उनसे पार्टी की मजबूती के लिए उनकी राय जानी और कार्यकर्ताओ से संगठनात्मक विषयों पर बातचीत की।
इस अवसर पर मण्डल पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्षों सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में मंडल के महामंत्री रामचंद्र शर्मा, सुनील ढा़का, सुरेंद्र सिंह राठौड़, किशन बेरवाल, रामकरण फगेड़िया, धीर सिंह, बजरंग कस्वां, सुभाष खारड़िया, मुकेश कस्वां, सुरजीत लोहसना, विजयसिंह लाखाऊ, जगबीर शर्मा, मनीष सारण राजू दान चारण, सुल्तान दहिया, तेजकरण दहिया, प्रताप सिंह तंवर, हरपाल मेघवाल केसर देव खारडिया, चंदगीराम श्योराण, विजेंद्र सिंह राठौड़ , हरिराम फगेड़िया, जमुना राम जांगिड़, जसवीर कस्वा, ताराचंद गुरी , महेश शर्मा, जगमाल मेघवाल, महेश चारन दिलीप लॉयल, दिलीप ऐचरा, नरपत सिंह राठौड़, अरुण सिंह राठौड़, नौरंग लाल, गोविंद प्रसाद, जयचंद मेघवाल, अश्विनी बुडानिया, चंद्रसिंह, रविंद्र सिंह, भंवरलाल, नारायण प्रसाद, मुकेश सारण, तोलाराम मेघवाल, भंवरलाल मील, विजय सिंह लोहसना , भादरराम, पवन कुमार, सुभाष, मूलचंद, डीआईजी रणजीतसिंह राठौड़ व भगवान सिंह सारण एवं मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति