जहां अपराध, वहां नहीं हो सकता विकास - सांसद

अलवर। बहरोड़ विधानसभा दौरे के दौरान सांसद महंत बालक नाथ योगी ने सभी अलवर वासियों से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है।
सांसद महंत बालक नाथ योगी के द्वारा शनिवार को बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण पंचायतों में केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस दौरान उनके द्वारा बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खरखड़ा, तसींग, गादौज,गूंती इत्यादि ग्रामीण पंचायतों के लिए सांसद निधि से ₹52 लाख की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां की स्थितियों में तेजी से बदलाव आया है। वही देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में भी देश ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस सरकार के शासन में हम अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं थे, कब? कहां? आतंकवादी हमला हो जाए इसका कुछ नहीं पता था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के खिलाफ गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए देश के सुरक्षा बलों को और सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत बनाया गया जिसका नतीजा है कि आज विश्व के शक्तिशाली जी20 देशों की मेजबानी का सौभाग्य भी हमारे राष्ट्र को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक परिवार- एक भविष्य -एक पर्यावरण का जो दृष्टिकोण है वह आज सर्वत्र पहचाना और अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने से ही अपराध नहीं रुक सकता इसके लिए अपराधियों को उनके अपराध हेतु सजा दिलवाने का भी सरकार का दायित्व हैं।
इस अवसर पर प्रधान सरोज बस्तीराम यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, कांग्रेसी नेता बस्तीराम यादव, आर सी यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।