एसएफआई कॉलेज कमेटी के तत्वधान में प्राचार्य के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया...

Aug 5, 2023 - 16:55
 0
एसएफआई कॉलेज कमेटी के तत्वधान में प्राचार्य के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया...

उदयपुरवाटी।
कस्बे की सरकारी महाविधालय में एसएफआई कॉलेज कमेटी के तत्वधान में प्राचार्य के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं राजस्थान में एक तरफ सब बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में कॉलेज कैंपस में एक लड़की के साथ गैंग रैप किया गया, वहीं भीलवाड़ा में बहन तोली गुर्जर का गैंग रैप करके भट्टी के अंदर जला दिया जाता हैं ऐसी घटनाए मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हैं। इसलिए ज्ञापन में छात्र संगठन एसएफआई ने मांग की है  की दोषीयो को फांसी की सजा दी जाए व महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाए। जिसमे उपस्थित तहसील कमेटी अध्यक्ष कैलाश सुईवाल, तहसील महासचिव अंकित कांटीवाल व कॉलेज कमेटी अध्यक्ष शेर सिंह सैनी, व छात्रा कॉलेज कमेटी की अध्यक्ष पिंकी सैनी, सपना कल्याण, मुस्कान कल्याण, मनीषा कल्याण, निकिता,पूजा कुमारी, पिंकी आकाश, रौनक, भरत कुमावत, अंकित कनवा , मनीष आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।