हैदराबाद में सजेगा त्रिनेत्र गभौर का दरबार

Feb 5, 2023 - 14:46
 0
हैदराबाद में सजेगा त्रिनेत्र गभौर का दरबार

सवाई माधोपुर हैदराबाद में सजेगा त्रिनेत्र गणेश रणथंभौर का दणेश रणथंरबार 10 फरवरी 2023 को रणतभंवर गणेश परिवार (समस्त भारत) के तत्वाधान में त्रिनेत्र गजानंद गणेश रणथंभौर का दरबार हैदराबाद में लगाया जाएगा। त्रिनेत्र गजानंद की झांकी को नाना प्रकार के फूलों से सजा कर  फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।

 1101 मोदक का भोग लगाकर छप्पन भोग भी लगाया जाएगा। दोपहर 3:00 से त्रिनेत्र गणेश की आरती के साथ अमृतवाणी का पाठ करके त्रिनेत्र गणेश की महिमा का बखान भजनों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने सवाई माधोपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से 21 सदस्यों का दल एवं सूरत गणेश परिवार इकाई से 25 सदस्यों का दल 8 फरवरी को रवाना होगा जो 10 फरवरी को गणेश भजन संध्या का आनंद लेकर 11 फरवरी को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पर जाएगा। ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करके देश में सुख शांति समृद्धि की मनोती मांगेगा । यह जानकारी अशोक खूटेटा ने दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।