दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश, 6 फ्लाइट डायवर्ट; गुरुग्राम में जलभराव से सड़कें बंद, MP-हरियाणा में 6 बच्चों की डूबने से मौत

Jul 10, 2025 - 11:02
 0
दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश, 6 फ्लाइट डायवर्ट; गुरुग्राम में जलभराव से सड़कें बंद, MP-हरियाणा में 6 बच्चों की डूबने से मौत

नई दिल्ली, 10 जुलाई — दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार को खराब मौसम की वजह से 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया—जिनमें से 4 को जयपुर और 2 को लखनऊ भेजा गया।

बारिश की वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव हो गया और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगा रहा। गुरुग्राम की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां 90 मिनट में 103 मिमी और बीते 12 घंटे में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। जलभराव के कारण कई गाड़ियां पानी में डूबती नजर आईं और राहगीरों को कमर तक पानी में चलना पड़ा। जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।

इधर मध्य प्रदेश और हरियाणा से दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। एमपी के नरसिंहपुर में नदी में बहने से तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं हरियाणा के कैथल में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की जान चली गई।

महाराष्ट्र के नागपुर में भी भारी बारिश का कहर जारी है, जहां 71 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बोरगांव में एक युवक और उप्पलवाड़ी में एक किशोर की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। नागपुर जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।