जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पद पर किया पद ग्रहण

Mar 16, 2023 - 16:52
 0
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पद पर किया पद ग्रहण

सवाई माधोपुर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सवाई माधोपुर में विगत करीब साढ़े तीन साल से रिक्त चल रहे अध्यक्ष एंव सदस्य के पद पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्तियां की गई है ,राज्य सरकार ने अध्यक्ष पद पर कीर्ति जैन एंव सदस्य के पद पर अपर्णा पारासर को नियुक्त किया है । अध्यक्ष कीर्ति जैन एंव सदस्य अपर्णा पारासर आज जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग  कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया । इस दौरान जिला उपभोक्ता मंच के अन्य सदस्यों एंव कार्मिकों द्वारा अध्यक्ष कीर्ति जैन एंव सदस्य अपर्णा पारासर का माला पहनाकर स्वागत किया गया । पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष एंव सदस्य ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के लिये उनके द्वारा बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा , साथ ही आयोग में पेंडिंग पड़े मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण का प्रयास किया जायेगा , ताकि उपभोक्ताओं को न्याय मिल सके ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।