श्री बागेश्वर धाम सेवा समिति के कार्यालय का शहर में हुआ उद्घाटन
अलवर। शहर के कर्मचारी कॉलोनी स्थित जीवन धारा ब्लड बैंक में हुआ कार्यालय का उद्घाटन जीवन धारा ब्लड बैंक के सचिव हरिओम कटारा ने बताया श्री सेवा बागेश्वर धाम सेवा समिति अलवर द्वारा अक्टूबर माह में अलवर में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीए श्रीकिशन गुप्ता मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम के बारे में पूरी रूपरेखा विस्तृत रूप से बताई और अधिक से अधिक भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवाहन किया।
इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया ।
कार्यालय की जिम्मेदारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटरा, ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , शिवचरण कमल एवं अशोक अवस्थी को दी गई है।
इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटारा, भाजपा जिला मंत्री अभिराम दीक्षित, ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , शिवचरण कमल, डॉ विनोद शर्मा, जिला ब्राह्मण महासभा के ऑडिटर कुणाल तिवाड़ी, अशोक अवस्थी, एडवोकेट सूर्यकांत शर्मा, सचिन तिवाड़ी, ज्योत्सना पचौरी, आदित्य शर्मा, प्रेम भारद्वाज, नितेश शर्मा, अंकेश शर्मा, चंचल भारद्वाज, डॉ अमन कौशिक आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।