बहुचर्चित होटल मैनेजर के अपहरण कांड का खुलासा, 8 बदमाश गिरफ्तार 

Feb 25, 2023 - 16:41
 0
बहुचर्चित होटल मैनेजर के अपहरण कांड का खुलासा, 8 बदमाश गिरफ्तार 

सवाई माधोपुर पुलिस ने रणथंभौर स्थित होटल जूना महल  के जनरल मैनेजर अभिजीत बैनर्जी के अपहरण के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मैनेजर के अपहरण की घटना का पर्दा फास किया । प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 12 फरवरी की रात्रि को शेरपुर हेलीपैड के पास होटल मैनेजर अभिजीत बैनर्जी को आरोपी एक शिफ्ट कार में जबरन पटक कर अगवा करके ले गए। जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने ऑपरेशन साइलेंट राउंड अप शुरू किया ।    इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी। आरोपियों द्वारा होटल मैनेजर के अपहरण के बाद होटल मैनेजमेंट से चार लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई ,जिस पर होटल मैनेजमेंट द्वारा आरोपियों को एक लाख रुपये का पेमेंट ऑनलाइन दिलाया गया । लेकिन पुलिस की ततपरता के चलत आरोपी पुलिस के दबाव में आकर होटल मैनेजर को छोड़कर फरार हो गए । होटल मैनेजर के मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही और कड़ी से कड़ी मिलते हुवे पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई ,पुलिस ने होटल के जीएम के अपहरण  की वारदात को अंजाम देने वाले 8 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस ने 8 बदमाशों में से 5 को बापरदा गिरफ़्तार किया है । पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किये गए आठ गिरफ्तार आरोपियों में विशाल सोनी निवासी जयपुर ,राम भजन मीणा निवासी जनकपुर की ढाणी तथा बंटी मीणा निवासी जनकपुर की ढाणी शामिल है। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले कई थानों में भी दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ में जुटी हुई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।