कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत ललित यादव के नेतृत्व में शुरू की यात्रा

Sep 3, 2023 - 15:31
 0

मुंडावर। सांसेड़ी से कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अन्तर्गत मुंडावर जन आशिर्वाद यात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ललित यादव के नेतृत्व में सांसेड़ी से शुरू की गईं।
इस दौरान ललित यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार की ग्रामीण ओलम्पिक, फुड पैकेट्स जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा की राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए जन हितैषी योजना लागू की है जिनका फायदा कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः सरकार बनाने में मिलेगा।
इस यात्रा का कार्यक्रम सांसेड़ी ,बनी जोनायचा, जोनायचा खुर्द, सिरयानी, जोनायचा कला, ढोढाकरी, बेलनी, काली पहाड़ी, काठ का माजरा, कोलिला, बाटखानी में रहा।
इस मौके पर जिला पार्षद भीमराज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान, घिलौठ सरपंच परमानंद, कोलिला सरपंच कृष्ण यादव, गुगलकोट सरपंच श्यामसुंदर, जोनायचा खुर्द सरपंच अजीत सिंह, जोनायचा कला सरपंच विजय, पूर्व सरपंच अजीत, सरपंच पूर्व सरपंच सोमदत्त, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनुप यादव, ब्लॉक महासचिव चीनू चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुजान सिंह, प स सदस्य सुरेन्द्र चौहान, पंचायत समिति सदस्य ऋषि, ब्लॉक महामंत्री डॉ अशोक, ब्लॉक सचिव धाकड़, रामभरोस पंच, लेखराम गुर्जर, उपसरपंच मुरारी चौहान, कृष्ण यादव, युवा नेता टिंकू कालुका, सुधीर, गौरीशंकर शर्मा, बाबूलाल यादव, दीपक कुमार, सुरेश, सोनू, नितेश, मनोज, राजू, मिंटू यादव, गजराज, दिलावर चौधरी, प्रदीप, हेमसिंह मीणा, राजेश, राजपाल, संतराम, बिजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।