तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन

सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर एक तरफ जहां एक साल से अधिक समय से जनहित संघर्ष मोर्चा का धरना चल रहा है। वहीं शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा द्वारा किया जा रहा अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा ने बताया कि उनका अनशन जारी है और मुमताज काजी, भंवरलाल पांडर, जगदीश भार्गव, शिवपालसिंह राजियासर भी क्रमिक अनशन पर रहे। इसी प्रकार मोर्चे के बनवारीलाल बिजारणिया, रामनारायण रूलाणिया, किसनलाल छरंग, रामकुमार मेघवाल, सिराज खान कायमखानी, साबिर अली चैहान, मोहनलाल मेघवाल सहित अनेक लोगों ने जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।