गोचर भूमि पर भूमाफियाओं की नजर, जमीन को खुर्दबुर्द कर जेसीबी से काट रहे है हरे पेड़, ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की की मांग

सरदारशहर। तहसील के गांव रामसीसर भेड़वालिया के पास में स्थित 44 बीघा गोचर भूमि को खुर्दबुर्द करने के मकसद से गांव के कुछ भूमाफिया लोग गोचर भूमि का समतलीकरण करके प्लॉट काटकर बेचने व भूमि से हरे पेड़ो को जेसीबी द्वारा नष्ट करने के आरोप में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम बिजेंद्रसिंह को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की है। गांव के नानूराम व परमाराम ने बताया कि गौचर जमीन को गांव के कुछ ग्रामीण अपना स्वार्थ सिद्ध करने के मकसद से इसको खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। जिसके कारण मजबूर होकर ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करना पड़ सकता है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह भूमि सैटलमेंट के दौरान खसरा न 92 गत खसरा न 71 की कषि भूमि का नक्शा बड़ा राजस्व कर्मचारियों की गलती से बना दिया था। अभी इस भूमि को भूमाफियों के द्वारा खुर्द-बुर्द की जा रही है। जिसकी जांच करवाते हुए उन लोगों को पांबद करे ताकी गौवंश के लिए छोड़ी गई भूमि सुरक्षित रहे। इस मौके पर नानूराम, उदाराम, लिछीराम, संतलाल, मनीराम, भादरराम, हरिराम आदि उपस्थित थे।