नहीं रुक रहे गोवंश के शरीर पर धारदार हथियार से कट के केस, 

दो नए केस और मिले गौ सेवक व पुलिस पहुंची मौके पर

अब तक 19 गोवंश को लग चुके हैं कट

तारानगर

कस्बे में किसी अज्ञात द्वारा गोवंश के शरीर पर किसी धारदार हथियार से कट लगाने के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे है साथ ही गौ सेवकों में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुराग भी नहीं लग पा रहा है। कस्बे में बुधवार को मुख्य बाजार के पास और वार्ड 23 में दो नए के मिले। सूचना पर बालाजी गौ सेवा समिति की टीम पहुंची तथा घटना की सूचना तारानगर पुलिस को दी जिस पर तारानगर थाने से एएसआई ओमप्रकाश मय स्टाप पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली वही दोनों घायल गोवंश को बालाजी गौ सेवा समिति में पहुंचा दिया गया। गौ सेवकों ने बताया कि
पिछले 15 दिनों में तारानगर क्षेत्र में आवारा गायों को धारदार हथियार से निर्मम तरीके से कट लगाए जा रहे हैं अब तक 19 गौ वंश को कट लगाया जा चुका है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कट लगने के बाद गायों का खून बहने लगता है और गाय पीड़ा से तड़पती है जिनका उपचार गौशाला में लगातार गो सेवकों द्वारा किया जा रहा है इस बारे में तारानगर पुलिस को भी बार-बार अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं। बुधवार को रेस्क्यू के दौरान पवन स्वामी,मनोज शर्मा, मुकेश, दीपक डूडी, कुलदीप गर्ग, शिवकुमार,घोलू,रसहित अनेक गौ सेवक मौजूद रहे।