हाड कंपा देने वाली सर्दी ने छुड़ाई धूजणी, शीतलहर से कांपा अंचल, पहली बार पारा पहुंचा माइनस में, सड़कों पर वाहनों के लगे ब्रेक

सरदारशहर। कड़ाके की सर्दी और गर्मी के लिए देशभर में चर्चित रहने वाले चूरू में एक बार फिर तापमापी पारा जमाव बिन्दु से निचले स्तर पर पहुंच गया है। जबर्दस्त सर्दी के कारण लोग देर तक घरों में ही दुबके हुए हैं। जरूरत के काम के लिए जो भी लोग बाहर निकल रहे हैं वह अलाव का सहारा लेकर सर्दी से राहत पाते हुए भी नजर आते हैं। कोहरा घना होने के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए हैं। वहीं कुछ वाहन चालक अपने वाहन को होटल पर खड़ा कर कोहरा छटनें का इंतजार भी करते हुए देखे जा रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदलने लग गई है। चूरू में बीते एक सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो चूरू जिले में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा। सर्दी से बचाव को लेकर लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाते हुए भी देखे जा रहे हैं। देर रात्रि को ही कोहरा धीरे धीरे बढ़ता हुआ सुबह तक कोहरा तेज होने के कारण सड़कों पर चल रहे वाहनों की गति को ब्रेक लगा दिए। वहीं कुछ वाहन चालक वाहन को खड़ाकर कोहरा छटनें का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कोहरा खेतों में फसलों के लिए अच्छा फायदा करेगा तो ज्यादा पाला पड़ने से फसलों में नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है। क्षेत्र में चल रही शीतलहर से आमजन का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मुख्य बाजार भी सर्दी के कारण देर से खुलने लगे हहैं। जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है।