छात्र की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन..

Feb 1, 2023 - 16:29
 0
छात्र की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन..


पुलिस ने दिया दो दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन
सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर की राजकीय पीसीबी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र रजाक मोयल द्वारा ट्रेन से आत्महत्या कर लेने का मामला तूल पकड़ गया है। दरअसल पीसीबी स्कूल में कला के विद्यार्थी 17 वर्षीय रजाक मोयल ने मंगलवार को खानपुर फाटक के पास जाकर ट्रेन से आत्महत्या कर ली। मृतक के पास सुसाईड नोट मिला, जिसमें प्रिंसिपल धन्नाराम प्रजापत, अध्यापक रणजीत भींचर व शशि शर्मा पर प्रताड़ित करने व स्कूल से नाम काटकर परेशान करने, अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाये गए थे। मृतक के भाई रूस्तम खां पुत्र मोहम्मद अली खां निवासी नूर नगर सुजानगढ़ की रिपोर्ट पर लाडनू थाने में धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने व सस्पेंड करने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्र पहले तो पीसीबी स्कूल गए। वहां से फिर उपखंड कार्यालय पर गए। जहां करीब साढ़े 11 बजे से धरना दिया गया। पीसीबी स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बार-बार विद्यार्थी अध्यापकों पर परेशान करने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे। इस दौरान सीआई मुकुट बिहारी मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। दूसरी ओर पार्षद सिराज खान कायमखानी, पार्षद सलीम खान गाजी, पार्षद ईकबाल खां आदि ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार करने व सस्पेंड करने की मांग की गई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मामला लाडनू पुलिस का है, तो लाडनू पुलिस गिरफ्तारी की कार्यवाही करेगी। इसी प्रकार सस्पेंशन विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर होगा। विभागीय जांच जारी है। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी शाम करीब साढ़े चार बजे वहां से रवाना हुए और गणेश मंदिर के पास जाकर सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी पुलिया चैक पहुंचे, जहां पर नारेबाजी के बाद सभी लाडनू थाना क्षेत्र स्थित आरके गार्डन पहुंचे और वहां पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर लाडनू सीआई सुरेंद्रसिंह, डीएसपी राजेश, तहसीलदार आदि पहुंचे। सुजानगढ़ की ओर से कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, बीदासर थानाधिकारी जगदीशसिंह, सांडवा थानाधिकारी हंसराज सहित अनेक थानों का जाप्ता तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क जाम की। पुलिस ने ट्रेफिक डाईवर्ट किया। एक घंटे बाद दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का लाडनू सीआई सुरेंद्रसिंह ने आश्वासन दिया। तब प्रदर्शनकारी माने और सड़क जाम खोल दिया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।