अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार: बुधवाली
चूरू । राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानूखान बुधवाली ने शुक्रवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन में आयोजित गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेरयमैन परमजीत रंधावा एवं वाइस-चेरयमैन हरपाल सिंह राणा जी के शपथ कार्यक्रम में भाग लिया व गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवाली ने राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक सिख समुदाय के कल्याण व विकास के लिए गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण की दिशा में समुचित कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक समुदाय को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इतने बेहतरीन काम किए हैं कि कोई भी वर्ग इस विकास के स्पर्श से अछूता नहीं रहा है। आज राजस्थान की योजनाओं के चलते पूरा देश उम्मीद भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहा है। प्रत्येक क्षेत्रा में एक से बढ़क एक योजनाओं का सूत्रपात राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में पदभार से पूर्व अरदास कर सभी ने गुरुनानक देव को नमन किया। इस अवसर पर गुरुनानक देव एवं कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से पूरा भवन गुंजायमान हो गया। इस दौरान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के चेरयमैन डूंगर राम गेदर, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं वित्त आयोग के चेरयमैन पवन गोदारा, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हरदीप चहल, फार्मेसी काउंसिल चेरयमैन महावीर सौगाणी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरपत सिंह शेखावत, सिख समुदाय के गणमान्य जन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति