धरना स्थल पर होली के महोत्सव को देखकर डफ का आयोजन

सादुलपुर। अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी राजगढ़ की ओर से खरीफ -2021 की फसल का बीमा क्लेम क्राप कटिंग को आधार मानकर देने की मांग को लेकर आज भी एसडीएम कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर एसडीम कोर्ट,राजगढ़ के सामने प्रदर्शन और आमसभा कर पांचवे दिन भी पडाव जारी रखा । शाम को आमसभा के बाद सभास्थल पर ही अनिश्चितकालीन महापड़ाव में पांचवे दिन भी जारी रखा। महापड़ाव में सिद्धमुख और राजगढ़ तहसील के 200 -300 की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।
आमसभा खत्म होने के बाद धरना स्थल पर ही रात को डफ का कार्यक्रम रखा जिसमे देवीपुरा की पार्टी ने डफ का आयोजन किया और खूबसूरती प्रोग्राम रखा जिसमे किसानों का डफ का कार्यक्रम करके किसानों के पडाव में रुके हुए किसानों का उत्साह बढ़ाया डफ का कार्यक्रम रोजाना आयोजित होगा जिसमे देवीपुरा से भरत सिंह ढाका,नरेंद्र मुहाल,सुरेंद्र राजपूत,प्रेमराज झाझडिया,पवन कुमार मुहाल,रामनिवास झाझडिया,सरपंच प्रतिनिधि बलबीर,राजेंद्र ढाका,बलबीर तेत्रवाल आदि ने अपने गांव देवीपुरा से प्रस्तुती दी अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा ने देवीपुरा ग्रामवासियों को डफ रंगारंग प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद दिया
आज पांचवे दिन भी किसान और नौजवान धरने पर ही 30- 35 किसान धरने पर ही रुकते है वो किसान धरने पर ही किसान और नौजवान रात और दिन रुके हुए है और धरने पर ही खाना पीना करते है किसानों ने कहा कि जब तक हमारा खरीफ 2021 का बकाया फसल बीमा क्लेम और नहर पर कोई समझोता नही होता है तब तक हम लोग SDM कार्यालय के सामने ही रुकेंगे अब 23 जनवरी को किलबंधी और फसल बीमा क्लेम को लेकर सिद्धमुख तहसील का घेराव किया जायेगा और आंदोलन में शामिल किसानों से क्राप कटिंग के आधार पर पूरा क्लेम मिलने और अन्य मांगों के पूरा होने तक महापड़ाव जारी रखने और संघर्ष के मैदान में डटे रहने का आह्वान किया जायेगा ऐसा ही आंदोलन सिधमुख में रखने का योजना बनाई जाएगी क्योंकि पूरे जिले में यह आंदोलन हर तहसील में करके पूरे जिले का बहुत बड़ा आंदोलन बनाने का आह्वान किया है
उन्होंने किसान सभा के संगठन को गांव-गांव में मजबूत बनाते हुए आंदोलन का आसपास के सभी जिलों में विस्तार करने का आह्वान किया जायेगा अब जिले के हर तहसील में बेरोजगारी की मांग को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर व और हर गांव गांव में खेल मैदान को लेकर राजस्थान भी आंदोलन होगा।