रुडमल सैनी बने क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष...

Feb 12, 2023 - 16:11
 0
रुडमल सैनी बने क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष...

उदयपुरवाटी क़स्बे की चुंगी न 3 स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में रविवार को समिति के चुनावों के नतीजे आये जिसमे 12 जने निर्वाचित हुए। शुशीला देवी, रामसिंह, उर्मिला देवी, रुडमल सैनी, किशनलाल चांवरिया,लखीप्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए। एंव कैलाश चंद डूडी 16, दारासिंह 16, प्रहलाद राम 14, मोतीलाल 15, शंकरलाल 14, सुरेश कुमार 15 मतों से विजय हुए। जिनके 6-6 जनों के 2 गुट बन गए जिसके बाद छोटे बच्चे द्वारा लॉटरी खोली गई जिसमें  रुडमल सैनी विजय होकर अध्यक्ष बने एंव मोतीलाल उपाध्यक्ष बने। रुडमल सैनी पूर्व में  नगरपालिका चेयरमैन रह चुके है एंव वर्तमान में पार्षद है। अध्यक्ष बनने के बाद समर्थकों व जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर बधाई प्रेषित की। समर्थकों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय से उनके निज आवास पर पहुँचे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी,इंद्रपुरा सरपंच प्रतिनिधि किशोर सैनी, पार्षद राजेन्द्र मारवाल,मनोनीत पार्षद शिवप्रसाद चेजारा,एड. मोतीलाल सैनी,एड.श्रवण सैनी ,आनन्द चांवरिया सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।