आरएलपी नेता लालचंद मूंड ने राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी 

May 31, 2023 - 15:45
 0
आरएलपी नेता लालचंद मूंड ने राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी 


सरदारशहर। शहर के बड़े राजकीय छोटू लाल सेठिया अस्पताल का आरएलपी नेता लालचंद मूंड ने बुधवार को अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय अस्पताल में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आरएलपी नेता मूंड ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगिड़ से सफाई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। आरएलपी नेता मूंड ने अपनी टीम के साथ पुरे अस्पताल का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। आरएलपी नेता लालचंद मूंड ने बताया कि हमारे द्वारा समय समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने को लेकर टीम के साथ वार्ता करते हुए निरीक्षण किया जाता है। उसी को लेकर अस्पताल का निरिक्षण किया गया है। जिसमें सफाई व्यवस्था अस्पताल में सही नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर अस्पताल प्रभारी से चर्चा की गई है। हमारे द्वारा समय-समय पर आगे भी अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो इसको लेकर काम किया जाएगा। अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि अस्पताल में सफाई का बजट कम होने के कारण अस्पताल में 7 कर्मचारी सफाई में लगा रखे हैं। नगरपालिका को भी लिखित में दिया गया है कि अस्पताल की सफाई को लेकर कर्मचारी उपलब्ध करवाएं। इसको लेकर नगर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए नगर पालिका अपने द्वारा कर्मचारी भेजेगी। राष्ट्रीय तेजवीर सेना के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि पूरी तहसील के 210 गांव के लिए राजकीय अस्पताल बना हुआ है। इसमें भी सफाई व्यवस्था अगर सही नहीं होगी तो मरीजों को स्वास्थ्य लाभ कैसे मिलेगा। हमारी मांग है कि अस्पताल प्रशासन इस ओर समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अस्पताल प्रशासन अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती से काम करें जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था सही रह सके। आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, रुपाराम चौधरी, रामपाल चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सोनू नायक, इरफान खान, हीरालाल, पवन स्वामी, शिवशंकर चौधरी, इंद्रचंद मेघवाल, सोनू प्रजापत, आबिद खान, मजान खान, रामकरण सारण, राकेश चौधरी, कालूराम प्रजापत, नरेंद्र गोस्वामी सहित आरएलपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।