जन कल्याणकारी योजनाओ के पोस्टरो का किया विमोचन

Aug 24, 2023 - 16:12
 0
जन कल्याणकारी योजनाओ के पोस्टरो का किया विमोचन

मुंडावर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कविता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन के हित की योजनाओं की जानकारी गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली द्वारा किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुहेटा, खरेटा, सुरंग एवं जिन्दोली पर जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट बांटे गए एवं आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, इंजीनियर मनोहर लाल यादव, अनिता चौधरी,पप्पू यादव बेहरोज, राधेश्याम यादव, गजेसिंह यादव आमोठ, अशोक पटेल, चरण सिंह गुर्जर, भूरियाराम यादव, औमप्रकाश यादव, शुभराम चौधरी पूर्व सरपंच, विनोद मिश्रा मनेठी, कुलदीप चौधरी, मनिष यादव, पुर्व सरपंच जगराम गुर्जर, सुबद्दी खान, दीना खान, सरपंच सलामुउद्दीन, पूर्व सरपंच हजारी लाल, संजय खान मातौर, समशेर भीखावास, राजेन्द्र, हवासिंह गुर्जर, सुरेन्द्र यादव, सुबेसिंह चौधरी, नेमीचन्द शीलगाव, लोकेश मीणा, लक्ष्मण गुर्जर, धर्मवीर रेवाडिया, हनुमान यादव, सोनू, माडुराम, जाकर खान, फजरा खान सहित सेकडो  कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।