शिकारियों द्वारा शिकार किये गए मोरो का हुवा पोस्टमार्टम ,आरोपी न्यायालय में किया गया पेश

 शिकारियों द्वारा शिकार किये गए मोरो का हुवा पोस्टमार्टम ,आरोपी न्यायालय में किया गया पेश

सवाई माधोपुर जिले के सवाईगंज गांव में तालाब के समीप श्मशान घाट के पास शिकारियों द्वारा शिकार किये गए 9 राष्ट्रीय पक्षी मोरों का आज सामाजिक वानिकी आलनपुर में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। सभी राष्ट्रीय पक्षी के विसरल आर्गन और पेट में मिले बाजरा और दाने का सैंपल लिया गया। दाने में जहर की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भरतपुर सेम्पल भेजा जाएगा। वही सामाजिक वानिकी रेंजर दीपक शर्मा द्वारा मोर के शिकार मामले में गिरफ़्तार किये गए आरोपी पंकज कंजर को न्यायालय में पेश किया गया । जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपी को 8 दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा गया । वही रेंजर का कहना है कि मोरों के शिकार मामले में फरार चल रहे आरोपी दिनेश व सोनू कंजर की तलाश की जा रही है । जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा । गौरतलब है कि सामाजिक वानिकी की टीम द्वारा मोरो के शिकार की सूचना पर सवाईगंज गांव में तालाब के समीप श्मशान घाट के पास से 9 मृत मोर जब्त किये थे । वहीं मौके से एक शिकार पंकज कंजर को भी गिरफ्तार किया गया था। वही शेष आरोपी मौके से फरार हो गए थे । जिनकी तलाश की जा रही है ।सामाजिक वानिकी आलनपुर परिसर में मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी रणथंभौर टाइगर रिजर्व, डॉ. अंजलि गंगवाल, डॉ. राजेश, रोशन मीणा ने मृत मोरों के शव का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम के बाद मोरों के शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, रैंज ऑफीसर दीपक कुमार शर्मा, वनपाल शंकुतला सिंह आदि मौजूद रहे । वहीं सामाजिक वानिकी रेंजर दीपक शर्मा द्वारा मोर के शिकार मामले में गिरफ़्तार किये गए आरोपी पंकज कंजर को न्यायालय में पेश किया गया । जहाँ न्यायालय ने आरोपी को 8 दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा है ।