पूनिया बोले-वसुंधरा जी ने प्यार क्षेत्र की जनता पर लुटाया:जयपुर की आमेर सीट से भरा नामांकन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य भी मौजूद रहे जयपुर13 घंटे पहले

Nov 2, 2023 - 15:42
 0


आमेर में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य। - Dainik Bhaskar
आमेर में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य।

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को जयपुर जिले में 10 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे गए। कांग्रेस से अर्चना शर्मा, बाबूलाल नागर के अलावा भाजपा से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नामांकन पत्र भरा। पूनिया के नामांकन पत्र से पहले आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य भी मौजूद रहे। यहां पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरीफ की।

आमेर में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा- भले ही मैं साल 2013 में हार गया, लेकिन वसुंधरा राजे जी ने अपना प्यार क्षेत्र की जनता पर पूरी तरह लुटाया। उनके समय क्षेत्र में मैंने 1500 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए। इसमें 300 करोड़ की सड़कें बनी। पूनिया ने कहा- साल 2013 की हार को हमने बर्दाश्त किया। उसके बाद आपने मुझे 2018 में जीत दिलाई। मुझे विश्वास है कि इस बार भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। आपके सहयोग से सरकार में आमेर की दमदार भागीदारी होगी।

इस सभा में पूनिया के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले पूनिया ने शहर के प्रमुख मंदिर मोती डूंगरी गणेश जी, आराध्यदेव गोविंद देवजी और आमेर स्थित शीलामाता के यहां अपनी पत्नी संग पूजा-अर्चना की।

कांग्रेस से अर्चना शर्मा ने दाखिल किया नामांकन।
कांग्रेस से अर्चना शर्मा ने दाखिल किया नामांकन।
अर्चना बोली, मंत्री रहते कालीचरण ने खुद का विकास किया
नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए अर्चना शर्मा ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कालीचरण सराफ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- वे जब अपनी सरकार में मंत्री बने तो पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। उन्होंने क्षेत्र का विकास न करके केवल अपना खुद का विकास किया। जनता ने पिछली बार भी मुझे अच्छे वोट दिए। कुछ वोटों से हार मिली, लेकिन हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहीं और जनता के काम करवाए। मालवीय नगर की जनता को 20 साल बाद एहसास हुआ कि उनके यहां कुछ काम हुए। मेरे पिछले पांच साल के कार्यकाल को देखकर ही जनता मुझे इस बार विधानसभा भेजेगी। अब मालवीय नगर भाजपा का नहीं बल्कि कांग्रेस का गढ़ बनेगा।

सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे
टिकट वितरण से पहले जो लोग कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे उनके विरोध पर अर्चना शर्मा ने कहा कि कुछ लोग मान गए है और हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। टिकट माँगने का सबको अधिकार होता है। मुझे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के आशीर्वाद से टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का अर्चना ने जवाब देने से मना करते हुए इसे शीर्ष नेतृत्व का अधिकार क्षेत्र बताया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।